नारायणपुर – सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव के खर्रा धार में से सोमवार की सुबह एक तैरता हुआ शव देखा गया. शोरगुल होने पर वहां ग्रामीण जुटने लगे. स्थानीय लोगों के सहयोग से आपदा मित्र शिवम कुमार ने भवानीपुर पुलिस को सूचित कर शव को बाहर निकाला. मृत वृद्ध की पहचान गनौल गांव के वार्ड नंबर 2 के स्व मोहम्मद रज्जो का पुत्र लाल मोहम्मद ( 77 ) के रूप में हुई. घटना को लेकर चर्चा है कि वृद्ध रविवार की रात्रि ही धार में डूबा होगा. पूर्व सरपंच संजय सहनी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि वृद्ध शौचालयादि कार्य से नाले की तरफ गया होगा.
संभव है कि वृद्ध असंतुलित होकर नाले के रास्ते गंगा की उपधारा खर्रा धार में डूब गया होगा. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा है. ग्रामीण बताते है कि वृद्ध कमजोर थे. उसे सुधी नहीं रहती थी. सुचना पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरी ने सीओ से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने का मांग किया है.