भागलपुर जिला के कोर्ट परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा भागलपुर ने वृक्षारोपण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशों ने उत्साहपूर्वक छह वृक्ष लगाए, जिनमें तीन चंदन और तीन रुद्राक्ष के पौधे शामिल हैं।
डालसा के सचिव ज्योत्सना कुमारी ने बताया कि यह वृक्षारोपण कार्यक्रम वातावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर माता रानी के नाम से पौधे लगाए गए हैं।
ज्योत्सना ने आगे कहा, “हम विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाते हैं, लेकिन हमें हर दिन पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए। एक स्वच्छ पर्यावरण ही हमारी सेहत का आधार है।”