


ढोलबज्जा – ढोलबज्जा पंचायत के ढोलबज्जा बाजार स्थित मां भगवती मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है राजकिशोर नेता ने बताया कि यहां मां भगवती की शरण में जो भी आते हैं उनकी मुरादें पूरी होती है यहां की पूजा पुराने रीति रिवाज से होती है यहां दसों पूजा लोगों का भिड़ लगा रहता है मुखिया सच्चिदानंद यादव ने बताया कि यहां की भीड़ को देखते पूजा समिति के साथ-साथ प्रशासन भी अलर्ट रहता है अशोक गुप्ता हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती की पूजा बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है एवं मंदिर के साथ सजा बेहतरीन कलाकारों के द्वारा करवाया जा रहा है पप्पू यादव ने बताया कि यहां कलश की पूजा होती है यहां के मंदिर में बाहरी पूजा करने वालों को प्रवेश पूर्णता निषेध है यहां जो मन्नत लेकर आते हैं. उनकी मुरादें पूरी होती है संध्या आरती के समय पूरे ग्रामीण एकत्रित होकर माता की आरती करते हैं.

