भागलपुर सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनियंत्रित टोटो ने 5 वर्षीय बच्चों को जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे की बच्ची अपने ननिहाल में रहती थी और अपने ननिहाल में घर के बाहर वह खेल रहे थे वह अचानक और नियंत्रित फोटो ने आकर बच्ची को रन डाला जिससे वह बुरी तरह से घायल होगी जिसका इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे जेएलएनएमसीएच (जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेज दिया गया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत् घोषित करार किया मृतक बच्ची का पहचान शाहकुंड थाना क्षेत्र कपसोना गांव निवासी टीपू ठाकुर की 5 वर्ष या पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है। यह घटना उसके ननिहाल सजौर थाना क्षेत्र के किशनपुर अम्माखोरिया गांव में घटी है। मृतक बच्ची के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम किया करता है और घर का भरण पोषण करता है जिसके कारण उसकी मां अक्सर अपने मायके में जाकर रहना होता था। वहीं घटना के बाद सजौर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना के बाद मृतक बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बच्ची दो भाई बहन में सबसे बड़ी बहन थी।
वहीं मृतक बच्ची के नाना सिकंदर ठाकुर ने बताया कि बच्ची द्वार पर खेल रही थी कभी एक तेज रफ्तार फोटो आया और इसे धक्का मार कर भाग गया यह बुरी तरह घायल हो गई थी इसका एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जहां से डॉक्टर ने इसे बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने इसे मृत् घोषित करार किया। उनके अनुसार बच्ची की मौत रास्ते में ही हो गए थी।