नवगछिया : दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने नवगछिया में यातायात व्यवस्था किए हैं. इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूवर से 12 अक्टूवर तक यातायात की यह व्यवस्था लागू होगी. नवगछिया बाजार एवं उससे जुड़े मार्ग की यातायात व्यवस्था मकनपुर चौक से नवगछिया बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन जाने वाली सभी प्रकार के वाहन गौशाला मंदिर से पोस्ट ऑफिस,महाराज चौक, एन०ए०सी०, राजेन्द्र कॉलोनी होते हुए जायेगी.
रेलवे स्टेशन से नवगछिया बाजार होते हुए मकनपुर चौक जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सब्जी मंडी, व्याहुत चौक, मुसहरी पट्टी, नोनियापट्टी, गौशाला मंदिर थाना रोड होते हुए जायेगी. महाराज जी चौक से स्टेशन की ओर जाने वाली मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश रोक रहेगी.
तेतरी दुर्गा मंदिर एवं उससे जुड़े मार्ग की यातायात व्यवस्था मकनपुर चौक, पकरा गांव से तेतरी दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश रामधारी सिंह उच्च विद्यालय के बाद रोका जायेगा.
भागलपुर से नवगछिया जीरो माईल जाने वाली बिक्रमशीला पहुंच पथ स्थित तेतरी चौक से तेतरी दुर्गा मंदिर जाने वाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा. तेतरी गांव से तेतरी दुर्गा मंदिर जाने वाली ग्रामीण सड़क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश गैस एजेन्सी के बाद रोका जायेगा. जहान्वी टी०ओ०पी० से तेतरी दुर्गा जाने वाली 14 नंबर रोड में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश तेतरी पेट्रोल पम्प के बाद जाने नहीं दिया जायेगा. भ्रमरपुर मंदिर जाने के लिए मंदिर के सामने वाली सड़क एवं गॉव की ओर जाने वाली सड़क में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा