नवगछिया- श्री मद भागवत कथा पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ समिति की बैठक नगर परिषद के बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में आयोध्या के महंत मनमोहन दास महाराज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जिसमें तय किया गया कि पूर्वजों के मुक्ति एवं आत्म शांति व अपनी समृद्धि सह उन्नति के लिए सात दिवसीय परायण व कृष्ण सहस्रार्चन आयोजित होगा. कार्यक्रम के तहत 18 को शोभायात्रा,
19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक श्री मद भागवतपुराण सप्ताह कथा तथा रोज शाम को श्री लड्डू गोपाल सहस्रार्चन एवं 26 अक्टूबर को यज्ञ हवन सहित पूर्णाहुति होगी . भागवत महापुराण के कथा व्यास महंत सिया वल्लभ शरण महाराज होंगे. वहीं आगमानंद महाराज सहित अनेकानेक विद्वानों व संतों का भी सानिध्य व समावेश कार्यक्रम में होगा. जिसके लिए यजमान बनने के इच्छुक कमेटी से संपर्क कर सकते हैं.
कार्यक्रम संचालन हेतु कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें अध्यक्ष कांतेश कुमार उर्फ टीनू जी, उपाध्यक्ष कृष्ण भगत, सचिव प्रवीण भगत, संयोजक विनय कुमार, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, संरक्षक नागेश्वर प्र० जायसवाल, ब्राह्मण व्यवस्था प्रमुख पंडित ललित शास्त्री, यज्ञ समिति प्रवक्ता विश्वास झा, संरक्षक त्रिपुरारी कुमार भारती, शोभायात्रा प्रमुख हिमांशु शेखर झा, संरक्षक त्रिपुरारी कुमार भारती, शोभा यात्रा प्रमुख हिमांशु शेखर झा, पूजन व साज सज्जा प्रमुख कुमार मिलन सागर, सहस्रार्चन प्रमुख अजित पटेल, स्वागत सत्कार प्रमुख जुगनू भगत, सर्व व्यवस्था प्रमुख कृष्ण चिरानिया मनोनीत किए गए हैं.