भागलपुर : सबौर अनुमंडल के मशारू गाँव रजंडीपुर व बाबूपुर तथा भागलपुर जिले के कई हिस्से गंगा के पानी में पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, जिससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को खाने-पीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस स्थिति को देखते हुए, नवगछिया के युवा राहुल कुमार और हर्ष कुमार ने मिशन खुशहाली के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन सामग्री वितरण का निर्णय लिया। उनका सहयोग आशीष आनंद जी, देवी शंकर दुबे जी, कुलदीप जी , kd जी, अनुज जी, बजरंग बिहारी जी, जैसे अन्य युवाओं ने भी किया।
बुधवार को सबौर अनुमंडल के मशारू गाँव रजंडीपुर व बाबूपुर गांव में लगभग 500 बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच सुखा भोजन का वितरण किया गया।
राहुल कुमार और हर्ष कुमार ने कहा कि इस बाढ़ के विपत्ति में हजारों लोग बेघर हो गए हैं, और उन्हें मुख्य रूप से खाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि बाढ़ प्रभावित लोग भूखे न रहें और रोजी-रोजगार की समस्याओं से न जूझें।
यह मिशन लगातार जारी रहेगा, ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।