5
(1)

नियंत्रण कक्ष स्थापित
सरकारी नम्बर से किया अवगत

नवगछिया। अग्निशामालय नवगछिया के द्वारा गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी सातों प्रखंडों के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अग्निशमन पदाधिकारी नवगछिया सअप अभय कुमार सिंह, नियंत्रण कक्ष नवगछिया प्रधान अग्निक धीरज कुमार के नेतृत्व में कुल 19 चिन्हित हॉट स्पॉट, मेला पंडालों की सुरक्षा को लेकर केनोपी लगाकर लोगों के बीच पंपलेट का वितरण किया गया साथ ही.

मॉक ड्रिल के माध्यम से सामान्य आग, चूल्हे की आग़, बिजली के शॉर्ट सर्किट एवं बीड़ी सिगरेट से लगने वाली आग से सावधानी के बारे में बताया गया। पंडाल ऊंची हो, अगरबत्ती सावधानी से जलाएं, जरनेटर के साइलेंसर का मुह ऊपर की ओर रखें। तिरंगा हमारा आन बान शान है इसकी भी जानकारी दी गई। तिरंगे को इधर-उधर ना फेंकने का सुझाव दिया गया। लोगों को सरकारी नंबर 9473191916 अवगत कराया गया।

सभी को सुरक्षा हेतु सुझाव भी दिया गया जिसमें पंडाल के नजदीक दो ड्रम पानी रखें। बिजली का तार बिना कवर बाला न लगाए। आग लगने पर फायर सर्विस का 101 नम्बर और विभाग के मोबाइल नम्बर 7485805900 पर कॉल करें। तेतरी भ्रमरपुर समेत चार स्थानों पर प्री-पोजिशन ड्यूटी लगाया गया है। अग्निशमालय में 24×7 एक क्यूआरटी टीम बनी हुई है जो क्षेत्र में भ्रमणशील तथा किसी भी इमरजेंसी के लिए हमेशा तैयार रहती है। अग्निशामालय में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां पर एक टीम कार्य कर रही है जिससे कही आगलगी की घटना पर कार्यवाई के लिए अविलंब पहुंचेगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: