नवगछिया : तीन दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन नवगछिया प्रखंड के तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह शामिल हुए. गुरुवार को देर शाम विधिवत रुप से उद्घाटन किया गया है. उद्घाटन करने वालों में मेला समिति के अध्यक्ष रामाकांत राय, सावित्री पब्लिक स्कूल के डारेक्टर राम कुमार साहू, गणेश राय, बबूल चौधरी, कार्यक्रम संयोजक अनुज कुमार चौरसिया, प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है की इसमें नि:शुल्क पादुकालय, नि:शुल्क चिकित्सा सेवा, नि:शुल्क पेय जल सेवा, मेला में छोटे-छोटे बच्चों का खोया-पाया सहित कई तरह के सेवा कार्य किए जाएंगे.
इस दौरान नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया की छात्र होकर भी सेवा कार्य में बड़े ही तन मन से लगे हुए हैं. सभी छात्र और छात्राओं का सेवा कार्य के दौरान एक ड्रेस में रहने का निर्देश दिया है. अनुज चौरसिया ने बताया की 2016 से मंदिर परिसर में सेवा कार्य करते हुए आ रहे हैं. जो 9वां वर्ष इस बार हो चुका है. मेला समिति को आभार जताया की मैय्या के चरणों में सेवा करने का मौका मिला है. इस मौके अभाविप के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, अनुज,विश्वास, रामाकांत राय मेला कमिट अध्यक्ष, वयवस्थापक-बबलू चौधरी मुकेश राय, गणेश राय,रामपुकार राय साक्षी भारद्वाज, कुसुम, दीपा, लक्ष्मी, निकिता, रौशनी, मिथुन, सौरभ, बालकृष्ण, ऋतुराज, बाबुलाल, डब्लू,केडी, रोनीत, आदि सेवा कार्य मे लगे हुए थे।.