भागलपुर के सुलतानगंज प्रखंड के कमरगंज पंचायत में दुर्गा पूजा के अवसर पर विजयादशमी के दिन दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कमरगंज माँ दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव और मंदिर की समिति के सदस्यों ने मिलकर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल, पूर्व मुखिया शंकर यादव, और रिटायर बिहार पुलिस ब्रमदेव यादव मौजूद रहे। अनिरुद्ध यादव और बीएसएफ के जवान बब्बन यादव ने बताया कि यह दंगल प्रतियोगिता पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. नंदु पहलवान के सम्मान में आयोजित की जाती है, जो अपने समय में भारत केशरी रह चुके थे।
इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि और बीएसएफ जवान बब्बन यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान मनीष पहलवान (मिरहट्टी) को गोल्ड मेडल, दूसरे स्थान पर राहुल कुमार (कदुवा मोहनपुर अमरपुर) को सिल्वर मेडल, और तीसरे स्थान पर गौतम पहलवान (कदुवा मोहनपुर अमरपुर) को काश्य सिल्ड, मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान पाने वाले पहलवान मनीष कुमार ने कहा कि उन्होंने कई जगहों पर पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन अब तक राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिल पाया है। वह अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम में रेफरी ब्रमदेव पहलवान, कमेंटेटर मुकेश साह, और अन्य मंदिर के सदस्य एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।