प्रशासनिक चाक चौबंद के बीच शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ दुर्गा पूजा
नवगछिया : पूरे प्रशासनिक चाक चौबंद के बीच रंगरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दुर्गा पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया है। दशमी तिथि को पूजा संपन्न होने के बाद शनिवार एवं रविवार को विभिन्न पूजा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया है।इस अवसर पर मां के भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी। विसर्जन जुलूस में मां के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष सहित श्रद्धालु एवं भक्त जन शामिल होकर माता को बिदाई दी। रंगरा प्रखंड क्षेत्रका सबसे प्रतिष्ठित रंगरा के दुर्गा मंदिर के प्रतिमा क समीप स्थित कलवलीया धार में, कुमादपुर के प्रतिमा को रेलवे पोखर में, सधुआ के दुर्गा मंदिर के प्रतिमा को कोसी नदी में एवं डुमरिया के प्रतिमा को कलबलिया धार में विसर्जित कर दिया गया ।
इस मौके पर कई दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य मले के साथ साथ भक्ति जागरण एवं आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। डुमरिया के नवनिर्मित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शानदार आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिमा दाता योगेन्द्र मंडल सुमित कुमार, राजकिशोर मंडल, विपिनमंडल, तुलसी मंडल, प्रवेश मंडल ,मनीष कुमार आदि मुख्य रूप से लगे रहे।