


नवगछिया। रंगरा थानांतर्गत दुर्गा पूजा ड्यूटी में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस बल ग्राम कुमादपुर दुर्गा मंदिर के समीप तैनात थे तभी अर्द्धरात्रि करीब 2 बजे हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर उक्त स्थान के पास पहुँचे तो देखे की ग्रामिणों द्वारा एक व्यक्ति को पकड़कर रखा है। पकड़ाये व्यक्ति रँगरा के साधुवा गांव निवासी शिवम कुमार पिता प्रमोद सिंह की तलाशी के क्रम में एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। इस संबंध में रंगरा थाना कांड संख्या 94/24, धारा-25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

