

नवगछिया थाना क्षेत्र धोबिनिया में भैंस चराने को लेकर हुई मारपीट में घायल धोबिनिया के मुनीलाल यादव के पुत्र दिनेश यादव ने बताया कि धोबिनिया के गोसाई यादव ने धान लगी फसल में भैंस घुसा कर चरा दिया. ज़ब इसकी शिकायत गोसाई यादव से की, तो विनोद यादव, गोसाई यादव और कुमोद यादव ने लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया.
