गोपालपुर – नये कृषि बिल के विरोध में व भारत बचाओ मुहिम के तहत महागठबंधन द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की जम कर आलोचना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया किसान बिल किसानों के लिए काला कानून है.
आर्थिक तंगी के कारण किसान आत्महत्या के लिए विवश हैं एसएसपी को समाप्त कर गरीबों को मिलने वाली खाद्य आपूर्ति को समाप्त करने की साजिश किया जा रहा है. किसानों से पाँच रुपये प्रति किलो आलू खरीद कर चालीस रुपये किलो बेचा जा रहा है. धरना प्रदर्शन में वर्षा व बाढ का पानी जमा होने के कारण हजारों एकड उपजाऊ जमीन में किसान खेती नहीं कर पाते हैं.
राशन -किरासन, पीएम आवास योजना, जल नल योजना, स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण आदि में बिचौलियों के बोलबाला होने की जानकारी दी गई. कटाव निरोधक कार्य में सैकड़ों करोड रुपए की बंदरबाँट किये जाने की बात कही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने किया जबकि संचालन कांग्रेस के शंकर सिंह अशोक ने किया.
सभा को राजद के वरिष्ठ नेता शैलेश कुमार, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल अलख निरंजन पासवान, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सीपीआई के मंत्री कामरेड विनय कुँवर, बाल्मिकी कुँवर, पं अत्यानंद मिश्र, सरपंच शंभू यादव, मुखिया गिरिधारी पासवान सहित बडी संख्या में महागठबंधन से जुड़े लोगों की मौजूदगी देखी गई.