नवगछिया पुलिस जिला के ईस्माइलपुर थाना क्षेत्र के केलाबारी के पास गंगा नदी में एक छोटी नाव के डूबने से 15 वर्षीय किशोरी सपना कुमारी लापता हो गई है। सपना, केलाबारी निवासी वकील मंडल की पुत्री है, जो खेत में मजदूरी के लिए जा रही थी।
बताया जा रहा है कि केलाबारी गांव के लोग नाव से गंगा नदी पार कर उस पार खेतों में काम करने जा रहे थे। सपना परवल का लत्ती लगाने के लिए दूसरे के खेत में मजदूरी करने जा रही थी। नाव में कुल छह लोग सवार थे, लेकिन अचानक नाव डूब गई।
सभी लोग तैरकर नदी से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन सपना लापता हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत इस्माइलपुर थाना की पुलिस और इस्माइलपुर अंचल के सीओ को सूचना दी।
पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने सपना की तलाश शुरू की। सुबह 8 बजे हुई इस घटना के बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया, जो मौके पर पहुंचकर खोज अभियान में शामिल हुई। हालांकि, दिनभर प्रयासों के बावजूद किशोरी का कोई पता नहीं चल सका।
शाम तक शव की तलाश जारी रही, लेकिन रात होने के कारण खोज अभियान रोक दिया गया। परिवार के लोग बहुत परेशान हैं और लगातार रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। सपना के लापता होने से पूरे गांव में चिंता और शोक का माहौल है।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही सुबह होती है, खोज अभियान फिर से शुरू किया जाएगा, और सभी प्रयास किए जाएंगे ताकि सपना को सुरक्षित निकाला जा सके।