नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहौरा, मदरौनी, रंगरा, गोपालपुर, सधुवा, चापर, तिनटंगा सहित अन्य गांवों में हालिया बाढ़ के बाद जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ प्रभावित परिवारों का कहना है कि हालाँकि बाढ़ से राहत मिली है, लेकिन जलजमाव के कारण उन्हें नए संकट का सामना करना पड़ रहा है।
सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल फांगिंग, चुना और डीडीटी छिड़काव की आवश्यकता है। जलस्तर कम होने के साथ ही मौसमी बीमारियों, जैसे डेंगू, मलेरिया और स्किन डिजीज का खतरा बढ़ रहा है।
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मशीनों और कीटनाशक गैसों का छिड़काव शीघ्र किया जाए, ताकि क्षेत्र को दुर्गंधमुक्त किया जा सके और आम जनों को राहत के साथ-साथ स्वच्छता भी सुनिश्चित हो सके।