नवगछिया। राज्य मुख्यालय के निर्देश के आलोक में आरटीए सेक्रेटरी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त सह सचिव मोहम्मद वारिश खान के नेतृत्व में एमभीआई एसएन मिश्रा के द्वारा मंगलवार को जिले के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। नवगछिया जीरोमाइल, टोल प्लाजा ख़रीक, बिहपुर, रँगरा चौक पर वैसे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाई की गई जिसके पास बैध कागजात उपलब्ध नही थे या कागजात फैल थे। इस दौरान वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया।
इस अभियान में बिना परमिट के परिचालित चल रहे वाहनों पर कार्यवाई के लिए विशेष जोड़ दिया गया। इस दौरान सैकड़ों वाहनों की जांच की गई जांच में यह पाया गया कि अधिकांश वाहन परमिट से आच्छादित थे जिसके पास अन्य वैध कागजात नही थे उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करने की चेतावनी देते हुए मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाई की गई। आरटीए सेक्रेटरी मो वारिश खान ने बताया कि यह कार्यवाई वाहन चालकों के विरुद्ध निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने वाहन मालिकों एवं चालकों से वैध कागजात के साथ साथ यात्रा करने व हेलमेट का प्रयोग करने की अपील किए। इस अभियान में आरटीए सेक्रेटरी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार भागलपुर प्रमंडल के संयुक्त आयुक्त सह सचिव मो वारिश खान, एमवीआई एसएन मिश्रा एवं अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल थे।