भागलपुर : कोलकाता के एक अस्पताल में मेडिकल छात्रा के साथ हुई नृशंस हत्या के मामले में आंदोलन का सिलसिला जारी है। इस मुद्दे को लेकर भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने एक दिवसीय धरना दिया।
केंद्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और जेडीए के डॉक्टरों ने सामूहिक अवकाश लेते हुए भूख हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों का समर्थन किया। डॉक्टरों ने सरकार से मांग की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
धरने में शामिल डॉक्टरों ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। धरने में डॉ. सौरव कुमार, डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. विवेक, डॉ. आमिर, डॉ. मिले चौरसिया और अभिनव समेत अन्य डॉक्टर शामिल थे।
हालांकि, धरने का मरीजों के इलाज पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा है; ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं। डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि जब तक छात्रा को न्याय नहीं मिलता, वे अपनी मांगों पर कायम रहेंगे।