-सधुआ चापर गांव में कानून का राज नहीं, बल्कि अपराधियों का चलता है राज,अपराधी गांव के आम लोगों पर लगातार ढा रहे हैं कहर
नवगछिया : पिता के श्राद्ध में 50 हजार मदद के रूप में उधार दिए पैसा वापस मांगने पर सधुआ चापर पंचायत के वार्ड नंबर 04 की वार्ड सदस्या सोनी देवी को मारपीट कर अधमरा कर दिया।
जिसे गंभीर रूप से घायलावस्था में आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ चापर पंचायत अंतर्गत चापर गांव की बताई जाती है।
इस संबंध में पीड़ित वार्ड सदस्या सोनी देवी ने रंगरा थाने में पांच नामजद आरोपीयों के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कराई है ।इसके अलावे पीड़िता ने नवगछिया एसपी को भी आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में नवगछिया एसपी एवं रंगरा थाने में अपने दिए आवेदन में बताया है कि उन्होंने दो साल पहले पडोस के हीं शशि यादव को उनके पिता के मृत्यु होने पर दाह संस्कार एवं श्राद्ध कर्म करने के लिए ₹50,000 नगद उधार के रूप में दिए थे। उस वक्त शशि यादव ने कहा कि मैं 2 महीने में पैसा वापस कर दूंगा। मगर 2 साल बीत जाने के बाद भी उन्होंने मेरा रुपया वापस नहीं किया । लाचार होकर पुनः पिछले रविवार की संध्या 6:00 के करीब उनके घर पर पैसा मांगने के लिए गई तो शशि यादव ने कहा कि तुम्हारा किसी प्रकार का रुपया नहीं लिए हैं । रुपया नहीं दूंगा । यह कहते हीं मुझे आरोपीयों ने भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। विरोध करने पर शशि यादव, अदुला देवी, रिंकू देवी तीनों ने मेरा बाल पकड़ कर नीचे पटक दिया और बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया ।शशि यादव ने इस दौरान मेरा साड़ी ब्लाउज फाड़कर गंदी हरकत करने लगा। इसके बाद मैं निर्वस्त्र हो गई । अपनी आबरू इज्जत बचाने के लिए छटपटाती रही मगर डर से कोई बचाने नहीं आया। मारपीट के क्रम में शशि यादव ने मेरे बाएं आंख पर लाठी से घूंसा मार दिया । जिससे मेरी आंख बुरी तरह से जख्मी हो गया है और मैं बुरी तरहसे लहू लुहान हो गई और मैं वहीं बेहोश होकर गिर गई। जाते-जाते सभी आरोपियों ने कहा कि अगर थाने में कैसे करोगे तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। वही इस संबंध में रंगरा थाना अध्यक्ष राजाराम सिंह ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी ।