नारायणपुर : जेपी कॉलेज की दियारा में 22 बीघा व कॉलेज परिसर से बाहर की पश्चिमी छोर में साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर की दोपहर प्राचार्य कार्यालय वेश्म में होना है. जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य डा ( प्रो) सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उक्त बंदोबस्त केवल एक वर्ष के लिए मान्य होगा. जिसका वित्तीय वर्ष 2024-25 है . डाक में भाग लेने वाला इच्छुक व्यक्ति पच्चीस हजार रुपए की सुरक्षित राशि जमा करेंगें. अधिकतम बोली लगाने वाले को उसी समय एकमुश्त राशि भुगतान करना होगा. संपूर्ण राशि जमा नहीं होने पर डाक को रद्द कर दिया जायेगा.
जेपी कॉलेज में साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर को ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर भागलपुर October 17, 2024Tags: jp college