नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र के लोकमानपुर कदवा निवासी राजेंद्र कामत के पुत्र विक्की कुमार (18) ने अपने मामा के सामने हीं मंगलवार की रात करीब नौ बजे बाबा बिशु राउत पुल पर से कोसी नदी में छलांग लगाकर जान दे दी ।घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर ग्रामीणों ने देर रात से हीं कोसी नदी में शव की खोजबीन कर रहे हैं. परिजनों ने बताया कि विक्की के पिता ने खैरपुर कदवा बाजार में एसबीआई के एक सीएसपी केंद्र चलाते हैं. नवगछिया ब्रांच से पैसे की निकासी कर वापस आने के दौरान उसके साथ दो बार में करीब छः लाख रुपए की लूट की घटना हो गई है.
जिसके बाद मृतक के पिता राजेंद्र कामत प्रदेश कमाने चला गया . बताया जा रहा है कि अभी भी उसके ऊपर करीब चार लाख रुपए की कर्ज है.
पिता को प्रदेश कमाने जाने के बाद विक्की हीं अपने साथियों के साथ सीएसपी केंद्र चलाते थे. कर्ज से परेशान और ग्राहकों के दबाव के चलते वह काफी डिप्रेशन में रहते थे. रात में विक्की
अपने परिवार से मिल कर सभी को प्रणाम किया और बोले की जिसको हमसे मिलना है मिल लो. इतना कह कर वह घर से निकल गया. इस बात पर परिवार वालों को शक हो गया. कहीं रिश्तेदारों या अपने पिता के पास प्रदेश तो नहीं जा रहा है.
विक्की जब मोटरसाइकिल से नवगछिया की ओर निकले तो उसके पीछे उसका मामा भी यह सोच कर निकल पड़े कि यदि विक्की प्रदेश जाएंगे तो नवगछिया रेलवे स्टेशन पर ही न गाड़ी पर चढ़ेगा? लेकिन, जैसे हीं वह बाबा बिशु राउत पुल पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल खड़ी कर उस पर मोबाइल वगैरह रख रहे थे. तब तक मामा भी पहुंच गया. जब तक मामा ने उसे पकड़ता तब तक युवक ने कोसी नदी में छलांग लगा दिया. घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कुछ दिन पहले मां की भी मौत बीमारी से हो गई है. मृतक दो भाईयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था. घटना की सूचना कदवा थाना पुलिस को दे दिया गया है. वहीं बुधवार की दोपहर एसडीआरएफ की टीम भी शव की खोजबीन करने घटनास्थल पहुंचे हैं.