नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने अपराध नियंत्रण के लिए मासिक अपराध गोष्ठि पुलिस लाइन में किया. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय मनोज सुमन, नवगछिया के इंसपेक्टर ब्रजेश कुमार, बिहपुर इंसपेक्टर आलोक कुमार व सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में दीपावाली, कालीपूजा की तैयारी की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. अपराधिक मामले, वारंटी, कुर्की, भुमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई. काली पूजा को लेकर निरोधात्मक की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीसीए थ्री एवं सीसीए दो के तहत की गई कार्रवाई के बारे में पूछा गया.
आई रेड इंट्री की स्थिति, राजसात का प्रस्ताव, फरार दिखाते हुए आरोप पत्र समर्पित किए गए फरारियों की अद्यतन स्थिति, बेल का सत्यापन एवं रद्दीकरण का जानकारी ली गई. फरारी, गुंडा ई-डोसियर की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली गई. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई, डायल 112 द्वारा किये गये कार्रवाई में रिस्पॉउन्स टाईम के संबंध में देखा गया. हत्या, लूट, डकैती, पॉक्सो, रेप, एस०सी०एस०टी० के लंबित कांड एवं गंभीर कांडो में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. माह सितम्बर में पु०अ०नि० आशुतोष कुमार थानाध्यक्ष कदवा थाना के द्वारा सबसे अधिक विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसके लिए इन्हें एसचओ आफ द मंथ घोषित किया गया