भागलपुर के सुलतानगंज नगर परिषद में सभापति राज कुमार गुड्डू द्वारा हाल ही में लगाए गए सिलापठ ने विवाद पैदा कर दिया है। यह सिलापठ नगर परिषद के विकास कार्यों के तहत किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह सरकार के नियमों के विरुद्ध है।
वार्ड 11 और 14 में लगाए गए पीसीसी रोड और आरसीसी ढक्कन के सिलापठ ने लोगों को चिंतित कर दिया है। विशेषकर वार्ड 7 में नाले के ढक्कन पर लगाए गए नए सिलापठ की तस्वीरें स्थानीय निवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि ये कार्य बिना उचित मंजूरी के किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे कार्य सरकार की योजनाओं में मनमानी तरीके से हस्तक्षेप कर रहे हैं। नगर परिषद सुलतानगंज में इस तरह के सिलापठ अन्य वार्डों में नहीं लगे हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या यह सब व्यक्तिगत लाभ के लिए किया जा रहा है।
इस मुद्दे पर नागरिकों में गहरी नाराजगी है और वे मांग कर रहे हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस मामले की जांच की जाए।