भागलपुर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज में अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने पर पड़ोसीयों से जमकर विवाद हो गया है, मामला मारपीट से लेकर थाने तक पहुंच गया है ,मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज का है। जहां साहेबगंज के विभाष यादव अपने घरों में अपनी सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाया जहां पड़ोसी कृष्ण मोहन आजाद, राजकुमार भारती, विक्की कुमार,छोटू यादव ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का विरोध किया,
बाबजूद विभाष यादव द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने पर कृष्ण मोहन आजाद,राजकुमार भारती, विक्की कुमार,छोटू यादव सहित अन्य परिजनों ने मिलकर विभाष यादव एवं उनके पत्नी के साथ जमकर मारपीट किया, वहीं मारपीट के बाद विभाष यादव का आरोप है कि कृष्ण मोहन आजाद, राजकुमार भारती, विक्की कुमार,छोटू यादव सहित दस अज्ञात लोग दूसरे दिन देर शाम विभाष यादव के घर पहुंच कर विभाष यादव के घर में घूसकर जान मारने की धमकी दिया कुछ सामान भी लेकर चला गया।
इस तरह का आरोप विभाष यादव ने पडोसीयों पर लगाया है। जबकि सारे वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद है। वहीं विभाष यादव ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने का विरोध इसलिए है कि उपरोक्त सभी लोग हथियार और गांजा का तस्करी किया करता है इसलिए सभी लोग सीसीटीवी कैमरे का विरोध करता है। वहीं विश्वविद्यालय थाना जानकर बना अनजान कार्रवाई के नाम पर थाना लीपापोती कर रही है।