नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने नवगछिया मकंदपुर रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल ओवर ब्रिज में आ रही समस्या व उसके निदान के लिए पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ चर्चा भी की और कई दिशा निर्देश भी दिए. नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि मकंदपुर फाटक के पास बन रहे रेल ओवर पुल का कुछ काम अभी बाकी है. इसके कार्य के लिए पुल निर्माण निगम के इंजीनियर से जानकारी ली गई.
उन्होंने बताया कि करीब 200 मीटर में अतिक्रमण होने के कारण समस्या आ रही है. जिसके बाद सी ओ को अतिक्रमणकारी को चिन्हित कर नोटिस करने को कहा गया था. नोटिस कर भी दिया गया है मगर एक बार फिर इन सभी को नोटिस दे दिया जाएगा. इसके बावजूद अगर उन्होंने स्वतह अतिक्रमण नहीं हटाया तो फिर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीओ ने बताया कि पुल निर्माण निगम के बाद कुछ हिस्सा रेलवे द्वारा बनाया जाना है जब तक दोनों कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक पुल चलने लायक नहीं बनेगा. इसलिए दोनों ही विभाग को एक जगह बैठाकर मीटिंग की जाएगी.
एसडीओ ने बताया की रेलवे का समस्तीपुर से सिनियर इंजीनियर और पुल निर्माण विभाग के साथ बैठक किया जाएगा. इसके बाद लगभग तीन माह में पुल को चालू करने का लक्ष्य लिया गया है. एसडीओ ने कहा कि पुल चालू हो जाने के बाद अतिक्रमण की समस्या जो स्टेशन रोड या फिर नवगछिया बाजार में होती है. उससे भी निजात मिलेगी पुल के नीचे सब्जी या फिर फल वालों को जगह दे दिया जाएगा. अभी पुल का एप्रोच रोड नहीं बन पाया है. अतिक्रमण हटाने के बाद ही अप्रोच रोड बनेगा तत्काल में पुल निर्माण निगम को मकनदपुर चौक से थाना चौक तक जाने वाली सड़क को मोटरेबल करने को कहा गया है ताकि लोगों को तत्काल चलने में कोई परेशानी ना हो.