तीन वर्षीय मासूम बच्ची का सिर फोड़ा
ख़रीक पीएचसी से मायागंज भागलपुर रेफर
ख़रीक थाना में दिया आवेदन
नवगछिया। ख़रीक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरजाफरी वार्ड संख्या 6 निवासी धनेश्वर कुमार दास पिता टीपन दास ने ख़रीक थाना में आवेंदन देकर मारपीट का केस दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि 16 अक्टूबर को संध्या करीब 4 बजे गाँव मे ही अपने चाय की दुकान पर बैठा था तभी मिरजाफरी निवासी संतोष कुमार पिता ब्रहमदेव दास, राकेश कुमार उर्फ गुड्डू पिता अनिरुद्ध दास, ब्रहमदेव दास पिता स्व चुनचुन दास, पूजा देवी पति संतोष कुमार एकजुट होकर आए और मुझे गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम बाप-बेटा हमलोग पर जो केस किया है, उठा लो नही तो जान से मार देगें। मेरे विरोध करने पर संतोष कुमार ने जान मारने की नीयत से रॉड चला दिया।
जो मेरे गोद मे बैठी तीन वर्षीय पुत्री दिव्या कुमारी के सिर पर लग ग़या जिससे मेरी पुत्री खुन से लथपथ बेहोश हो गई। वही मेरी पत्नी जब बचाने आई तो अभियुक्तो ने उसके साथ भी मारपीट किया साथ ही गलत नियत से पत्नी का वस्त्र पीछे से फाड़ दिया। गंभीर हालत में पुत्री को ख़रीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहां बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही है। राकेश ने धमकी दिया है कि साले तुमको जहां जाना है जाओ, केस करना है करो, कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है, थाना पुलिस मेरे जेब में रहता है।
लिखा है कि राकेश ने कई बार धमकी दिया है कि राह चलते तुमको ग़ोली मरवा देंगे। ज्ञात हो कि अभियूक्त संतोष कुमार एवं इसके सहयोगी के विरूध मेरे पिता टिपन दास ने ख़रीक थाना कांड संख्या 270/2023 दर्ज कराया है। इस कांड में मेरे पिता बुरी तरह जख्मी हुए थे। मां प्रमिला देवी के द्वारा भी नवगछिया न्यायालय में नालसी केस दर्ज किया गया है। इस केस को उठाने के लिए अभियुक्तगन बार बार मारपीट कर हमलोगों को प्रताड़ित करते हैं। लिखा है की अभियूक्तगन दबंग प्रवृति के हैं सभी लोग केस उठाने के लिए लगातार धमकी देते हैं जिससे हम सपरिवार डरे सहने रहते हैं। शुक्रवार को ख़रीक थाना पुलिस के सामने अभियूक्तगण कानून को ताख पर रख घर पर चढ़कर मारपीट करने के लिए उतारू हो गए। जिसका वीडियो फुटेज बनाया गया है। ख़रीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा की हम बाहर है, इस मामले में आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।