आपसी जमीनी विवाद में घटना होने की आशंका
नवगछिया थाना की पुलिस जांच में जुटी
घटनास्थल से दो खोखा व कट्टा बरामद
मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नवगछिया। नवगछिया में अपराधियों की बंदूकें फिर से गरजने लगी है। मोटरसाइकिल सवार बेखौफ अपराधियों नें रविवार की शाम करीब 6 बजे नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला खादी भंडार के समीप एक युवक को गोलियों से छलनी कर बेरहमी से हत्या कर दिया। मृतक बेतिया जिला के लौगना गांव निवासी अशरफी चौधरी के पुत्र रविंद्र कुमार उम्र 26 वर्ष बताया जाता है। मृतक बचपन से नवगछिया के नयाटोला में अपने नाना स्व वासुदेव चौधरी के यहां रहता था। घटना के वक्त रविंद्र मजदूरी करके घर लौट रहा था। तभी अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने खादी भंडार के समीप उसे रोककर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया।
मृतक के शरीर पर लगभग तीन-चार ग़ोली लगने की बात बताया जा रहा है। युवक के सर में पीठ पर और सामने से पेट में ग़ोली मारी गई है जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से तीन खोखा और देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है। उधर घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना से लोग भयभीत हैं। मृतक की मामी नयाटोला निवासी शंभो देवी पति बिनोद चौधरी ने बताया कि रविंद्र कुमार को नयाटोला निवासी नंदू चौधरी व उसके पुत्र लभ कुमार, रौशन कुमार, मंगल मंडल के पुत्र, बुधो मंडल, राजा कुमार आदि लोगों का नाम बता रही है। महिला ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बच्चों के विवाद में मारपीट की घटना हुई थी। जिसको लेकर अपराधियों ने रविंद्र को ग़ोली मारकर हत्या कर दिया। वही जमीनी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात भी सामने आ रहा है। परीजनों ने बताया कि उनके ही परीजन नंदू चौधरी अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि परीजन काफी भयभीत और बदहवास है। दर्जनों की संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे थे। परिजन अस्पताल में लगातार रोते बिलखते नजर आ रहे है। घटना के बाद नवगछिया पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात है। रवींद्र की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। घटना के बाद पत्नी नेहा देवी समेत घरवालों के रो रोकर बुरा हाल है। सभी अस्पताल परिसर में दहाड़ मारकर रो रहे हैं। इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वही जांचोपरांत अग्रतर कार्यवाई जारी है।