नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में निःशुल्क सामूहिक विवाह के द्वितीय संस्करण जो कि 17 नवम्बर को आयोजित होने वाली है उसके तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम के सफलता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें कार्यक्रम की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो कार्यक्रम की भव्यता कैसे बढ़े एवं घन संग्रह करने को लेकर एवं अन्य व्यवस्था को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस बैठक में नवगछिया क्षेत्र के की गणमान्य लोग बैठकर में उपस्थित होकर अपने विचार को व्यक्त किया.
बैठक का संचालन निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने बैठक का संचालन किया. अनुज चौरसिया ने बताया कि की इच्छुक शब्द वधू मात्र 11 रुपए में अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर निःशुल्क सामूहिक विवाह में शामिल हो सकते हैं और उन्हें सारी व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराकर शादी संपन्न कराया जाएगा एवं सम्मान विदाई दी जाएगी. सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर नवगछिया क्षेत्र के अलग क्षेत्र के लिए अगल समाज को आमजन को अलग अलग टीम बनाकर कल से घन संग्रह करने की योजना बनाई गई है.
बबलू चौधरी ने समाज के सभी लोगो को सहयोग करने की अपील किया. बैठक के अंत में सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि 17 नम्बर सामुहिक विवाह में शादी के लिए इच्छुक 11 वर वधू ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और जिन्हें इच्छा वो भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी जगह सुरक्षित कर ले. वही बैठक में उपस्थित विनोद मंडल पारस साहू, बबलू चौधरी, मुकेश राय, आशीष मंडल, मितेश रंजन, अर्जन कुमार, पिस प्रभु, सोनु जायसवाल, कन्हैया कुमार, अन्नय, नवीन कुशवाहा, संतोष महतो, रिची रिचर्सन प्रभाकर, संजय, रघुवीर, सुमित, संजीव, गिरिधर, दीपक, अशोक, बाल कृष्ण, आषुतोष, अनुज चौरसिया, आदि उपस्थित थे.