नवगछिया के नगरह में नव्य श्री दुर्गा मंदिर का भूमि पूजन किया गया. परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई. इस दौरान नवमंदिर निर्माण समिति के सदस्यों ने भूमि पूजन के साथ मंदिर नव निर्माण का संकल्प लिया. दुर्गा मंदिर नगरह में आयोजित कार्यक्रम में संत, महात्माओं आचार्यों एवं विद्वानों की उपस्थिति रही.
भूमि पूजन के दौरान शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि- भगवती मंदिर का भव्य निर्माण हो, इसके लिए गाँव के सभी लोगों को शारीरिक, आर्थिक रूप से एकजुट होकर योगदान देने की जरूरत है, वार्षिक कार्यक्रम में सात दिवसीय भागवत कथा के बारे में भी उन्होंने चर्चा की.
भूमि पूजन में अयोध्या, वृंदावन, गाजीपुर से आये संत-महात्मा और कथावाचक ने भी नव्य दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर अपने विचार रखें.
स्वामी शिव प्रेमानंद जी, प्रेम शंकर भारती, मानस कोकिला विजय लक्ष्मी, अखिलेश चन्द्र उपाध्याय,हिमांशु मोहन मिश्र, स्वामी शशिधराचार्य जी,सेवानिवृत्त शिक्षक मनोरंजन सिंह, ब्रजमोहन सिंह,आचार्य शिवशंकर ठाकुर,सुशील झा, शंकर झा मुख्य यजमान अरुण सिंह, विधायक गोपाल मंडल, मुखिया भरत लाल पासवान, सरपंच शिवचरन मंडल, त्रिपुरारी भारती, बलवीर सिंह बग्घा, माधवानंद ठाकुर, पवन दुबे समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.