

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के दस वार्ड सदस्यों ने अपने ही उपमुखिया किरण कुमारी के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर , सचिव ग्राम पंचायत सिंहपुर पूरब ( मधुरापुर ) , बीपीआरओ नीतिश कुमार व बीडीओ खुशबू कुमारी से विश्वास मत साबित करने की तिथि निर्धारित करने का मांग किया है. वार्ड नंबर एक का वार्ड सदस्य अरूण रविदास, वार्ड संख्या तीन का आसमा बेगम, पांच का जूली कुमारी, वार्ड संख्या छह का वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, सात का मुन्नी कुमारी, आठ का सुनीता देवी, नौ का रामानंद यादव, वार्ड नंबर दस का अखिलेश कुमार, बारह नंबर वार्ड के सदस्य मो जब्बार अली व वार्ड नंबर तेरह का वार्ड सदस्य उत्तम कुमार ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन पदाधिकारियों को दिया है . इनलोगों ने उपमुखिया पर वार्ड सदस्यों को मान सम्मान नहीं देने , सरकारी कार्य में रूचि नहीं लेने , अफसरों से गठजोड़ कर सरकारी योजनाओं में अवैध वसूली को बढ़ावा देने व इनकी मनमानी के कारण उचित व योग्य लाभार्थी को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने का आरोप लगाया है. उपमुखिया किरण कुमारी ने कहा कि अपने दायित्व के दायरे में योजनाओं को धरातल पर उतारा है. किसी भी समस्या का समाधान आपसी समन्वय से हो सकता है.सारे आरोप बेबुनियाद व राजनीतिक से प्रेरित है.
