भागलपुर के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ डीएमई/डी जमालपुर के के.के. दास, सहायक अभियंता शर्मथगर्र, स्टेशन मास्टर बादल कुमार, गति शक्ति इकाई के सेक्टर एक्सपर्ट प्रोगादित्य राय, वाणिज्यिक निरीक्षक प्रणय कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में के.के. दास ने बताया कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण कार्य फेज वन लगभग पूरा हो चुका है। फेज टू में स्टेशन का डिजाइन अजगैविनाथ धाम के थीम पर बनाया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 24.22 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है, जिसमें यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना में पांच लिफ्ट और विशेष सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं, जिससे कांवरियों और अन्य रेल यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके। अधिकारियों ने इस कार्य की महत्ता पर जोर दिया और बताया कि इससे सुलतानगंज रेलवे स्टेशन की छवि में सुधार होगा, साथ ही यात्रियों को एक नई और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
इस दौरान रेलवे विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने स्टेशन के विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।