कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
नवगछिया में खादी भंडार के पास रविंद्र कुमार चौधरी की गोली मार कर हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के नयाटोला निवासी राजा कुमार है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अक्टूवर की छह बजे शाम में अपराधियों ने बेतिया जिला के लोगनाहा निवासी रविद्र कुमार चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दिया था. मृतक की पत्नी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें नयाटोला के लवकुमार, विरेंद्र कुमार सहित तीन को आरोपित बनाया था.
कांड के उद्भेन व आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व एफएसएल की टीम ने घटना के दिन घटना स्थल का निरीक्षण किया था. घटना स्थल पर से खोखा व बुलेट बरामद किया गया था. गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का जांच में राजा कुमार सामने आया था. तकनिकी जांच में राजाकुमार का नाम सामने आया है. घटना के दिन राजाकुमार लव कुमार से लगातार मोबाइल से बात कर रविंद्र कुमार चौधरी का लोकेशन शेयर कर रहा था. पुलिस ने घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त राजा कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया हैं. कांड में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है. राजा कुमार स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि रविन्द्र कुमार बचपन से ही अपने मामा के घर नया टोला में रहता था.
इनके परिवार एवं रविन्द्र कुमार के मामा के बीच जमीनी विवाद चलता आ रहा है. इसी विवाद को लेकर रविन्द्र कुमार इनलोगों को घमकी देता रहता था तथा उसका गलत लोगो से संगत था. मृतक रविन्द्र कुमार एवं लव कुमार के बीच पूर्व के विवाद को लेकर कई बार दोनो के बीच मारपीट एवं गोलीबारी भी किया गया. इन्हीं कारणो से ये लोग रविन्द्र कुमार को मार देने का योजना बयाने तथा योजना अनुसार राजा कुमार रेकी कर रहा था. लव कुमार अपने सहयोगी जेल से छुटे कुख्यात अपराधी दिलखुश यादव के साथ मिलकर रविन्द्र कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया. इनकी सारी गतिविधि कई सीसीटीवी फुटेज में कैद किया गया है.