


नवगछिया। 21 अक्टूबर की रात्री डायल 112 को सूचना मिली कि गोपालपुर थानांतर्गत पचगछिया में पिंटु दास पिता स्व सुरेश दास शराब के नशे में अपने भाई की पत्नी के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट कर रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में डायल 112 टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर पिंटु को शराब के नशे के हालत में गिरफ्तार कर गोपालपुर थाना को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में वादिनी बीणा देवी पति सिन्दू दास के लिखित आवेदन के आधार पर गोपालपुर थाना कांड संख्या 246/24 धारा-126 (2)/115(2)/74/352 BNS एवं 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

