भागलपुर में एक शिक्षक की पत्नी ने अपने ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने महिला थाना में दी गई शिकायत में कहा कि उसके पति ने उनका फ्लैट बेच दिया है, जिसके कारण वह अब सड़क पर आ गई है। महिला ने आरोप लगाया कि पति ने फ्लैट की बिजली और पानी की व्यवस्था खत्म कर दी, जिससे वह मानसिक प्रताड़ना का सामना कर रही हैं।
महिला ने यह भी कहा कि उसके नाम को कुछ शिक्षकों की मदद से सर्विस बुक से हटा दिया गया है। पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने के बाद यह मामला तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के PG फिजिक्स विभाग में पहुंच गया, जहां दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक हंगामा हुआ। इस दौरान हाथापाई भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति, डॉ. सुदेश कुमार जायसवाल, का कॉलर पकड़े हुए हैं और रोते हुए बात कर रही हैं। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और महिला को शांत कराया।
महिला ने 12 अक्टूबर को पति के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पति, डॉ. जायसवाल, ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने बैंक का कर्ज चुकाने के लिए फ्लैट बेचा है और पत्नी को किराए के मकान और जीवन निर्वाह भत्ता देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग विभाग में उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।