नवगछिया : गुरुवार को झंडापुर थाना परिसर में काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता व संचालन थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने किया. बैठक में तय हुआ कि 31 अक्तूबर को काली पूजा एवं दीपावली मनाया जायेगा. वहीं, प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा कमेटी को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा, जिसमें विसर्जन के रूट एवं विसर्जन घाट की जानकारी देनी होगी. वहीं, काली पूजा के विसर्जन घाट एवं छठ घाट पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि व काली पूजा एवं छठ.पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
किसी प्रकार के अफवाह न फैलायें. साथ ही आपलोगों के पास किसी प्रकार की सूचना हो तो तुरंत पुलिस को दें, फौरन कार्रवाई होगी. किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एसडीओ से लाइसेंस ले लें. वहीं बैठक दारोगा अजीत कुमार, संजय पासवान संजीव कुमार, विश्वनाथ यादव, सहित सरपंच प्रतिनिधि राजीव चौधरी उर्फ मांगन,ब्रजेश चौधरी, बासुकी प्रसाद साह , आदित्य तिवारी, यदुनंदन तिवारी, सत्यम कुमार, दारोगा प्रसाद सिंह, शिवनंदन सिंह सहित पूजा कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थें