नवंबर से होगा प्रतियोगिता का शुभारंभ जनवरी के पहले सप्ताह में होगा KBC गेम का आयोजन
नवगछिया : कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा चैंपियन प्रतियोगिता का सीजन 2 नवगछिया के सुप्रसिद्ध ज्ञान वाटिका विद्यालय में आयोजित किया जाएगा इस संबंध में केबीसी गेम के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि केबीसी गेम कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर ही कौन बनेगा चैंपियन का है जिसमें आयोजित गेम में ₹11000 तक जितने का छात्र-छात्राओं के पास सुनहरा अवसर होगा । वही इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने बताया कि केबीसी 2 का आयोजन उनके आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय में किया जा रहा है जिसमें विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं शामिल होंगे इस प्रतियोगिता का डेमो डेमोंसट्रेशन शुक्रवार यानी आज 25 अक्टूबर को विद्यालय परिषद में परिसर में आयोजित किया जाएगा । इसमें डेमो के तर्ज पर हॉट सीट पर कैसे गेम होगा एवं किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे इसके बारे में जानकारी दी जाएगी । विद्यालय में इसका आयोजन सुबह 10:00 बजे से आयोजित होगा । वही इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है विद्यालय के ही मंच पर इसका डेमोंसट्रेशन प्रदर्शन होगा । बताते चले कि केबीसी गेम को लेकर आवासीय ज्ञान वाटिका में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहें हैं ।