भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के फिजिक्स प्रोफेसर सुदेश जयसवाल की पत्नी, साधना जयसवाल, ने शुक्रवार को कुलपति आवास के सामने धरना दिया। उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए और न्याय की गुहार लगाई।
साधना ने बताया कि उनकी शादी 2006 में हुई थी, लेकिन 2007 में घरेलू हिंसा का केस दायर किया गया था, जिसे एक साल बाद सुलझा लिया गया। उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही उन्हें मानसिक, सामाजिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 2011 में सुदेश का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर शुरू हो गया और 2013 में उन्होंने साधना से कहा कि वे उनके साथ नहीं रहना चाहते।
साधना ने 15 दिसंबर 2023 को कुलपति को आवेदन देकर न्याय की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि उनके पति ने 2023 से सभी खर्चे बंद कर दिए हैं और उन्हें मारपीट भी किया। साधना ने आरोप लगाया कि उनके ज्वेलरी बेचकर खरीदे गए फ्लैट को सुदेश ने चोरी-छिपे बेच दिया है।
हाल ही में दोनों के बीच विश्वविद्यालय परिसर में एक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिसे विश्वविद्यालय पुलिस ने शांत कराया। इस मामले में कुलपति ने एक समिति का गठन किया है, जो रिपोर्ट राजभवन को भेजेगी। साधना अब अपनी मांगों को लेकर धरना जारी रखे हुए हैं, न्याय की उम्मीद में।