


नवगछिया। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत एनएच 31 एचपी पेट्रोल पंप बलाहा के समीप शुक्रवार को नाना का ढाबा का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी नाना बाबू एवं अन्य के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर नाना का ढाबा के संचालक बलाहा निवासी अनुपम कुमार सिंह, समाजसेवी दिलीप सिंह, प्रिंस सिंह, प्रेम शंकर उर्फ ढाबो सिंह, नीतीश कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। वही मौके पर अनुपम कुमार सिंह ने कहा, इलाके का यह एकमात्र ढाबा है जहां वेज, नॉनवेज, इंडियन, साउथ इंडियन के लजीज व्यंजनों के साथ-साथ चाइनीज व दिल्ली स्पेशल छोले-भटूरे सहित लोगों के मनपसंद व्यंजन उपलब्ध होंगे। यहां कम बजट में मनपसंद व्यंजनों के स्वाद का आनंद ले सकते हैं।

