नारायणपुर : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरबन्ना में ग्यारहवीं-बारहवीं की बीपीएससी शिक्षिका रंजना कुमारी व इसी विद्यालय में नियोजित शिक्षक प्रियरंजन कुमार के बीच विवाद का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बीपीएससी शिक्षिका रंजना कुमारी ने वरीय अधिकारी को आवेदन दिया है. जिसमें विद्यालय के नियोजित शिक्षक पर अभद्रता का आरोप लगा रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयशंकर ठाकुर ने साढ़े तीन बजे अपराह्न मौजूद सभी शिक्षकों के साथ विद्यालय संचालन की विधि व्यवस्था व शैक्षणिक अनुशासन को लेकर बारह बिंदुओं पर एक बैठक आयोजित की गयी थी. जिसमें कक्षा संचालन के समय वर्ग कक्ष में कुर्सी का उपयोग नहीं करने व विद्यालय अवधि में मोबाइल फोन साइलेंट मोड में रखने सहित अन्य बिंदु॓ओं पर चर्चा हो रही थी.बीपीएससी शिक्षिका रंजना कुमारी का कहना है कि सभी बिंदुओं का पालन सभी शिक्षक करेंगें तो वह उस पंजी पर हस्ताक्षर करेंगें. इसी बात को लेकर दो शिक्षिकों के बीच विवाद का मामला बताया जा रहा हैं. दोनों ओर से तु तु मैं मैं होने लगी. दोनों शिक्षक एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे. बीपीएससी शिक्षिका रंजना कुमारी ने बताया कि नियोजित शिक्षक प्रियरंजन कुमार ने प्रधानाध्यापक व अन्य सहकर्मी के मौजूदगी में कहा है कि तुम हस्ताक्षर करो.नहीं तो बाहर निकलो. जिसपर मैं बोली कि तुम प्रधानाध्यापक के मौजूदगी में कौन होते हो मुझे बाहर जाने के लिए बोलने वाला तो वह मुझे अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा