नवगछिया : दीपावली पर्व के मद्देनजर मिठाई की दुकानों पर मिलावट की आशंका को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नवगछिया के कई प्रसिद्ध मिठाई दुकानों पर छापेमारी की।
जैसे ही छापेमारी की जानकारी दुकानदारों को मिली, उनमें हड़कंप मच गया। महराज जी, सोनी डेयरी और विश्वकर्मा होटल जैसी दुकानों पर गुलाब जामुन, रसगुल्ला, पनीर, दूध और लड्डू का गहन जांच किया गया।
जांच के दौरान, गुलाब जामुन और छेना के मिठाई उत्पादों के संदेहास्पद नमूनों को सील किया गया। विशेष रूप से सोनी डेयरी में लगभग 80 किलोग्राम खराब मिठाई को दुर्गंध और गंदगी के कारण नष्ट किया गया। इसके अलावा, अन्य गोदामों में पुरानी कोल्ड-ड्रिंक लड्डुओं को भी नष्ट कराया गया।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने गोदामों में गंदगी देखकर सफाई के निर्देश दिए। फूड इंस्पेक्टर मोहम्मद इकबाल ने मिलावट की जांच के लिए नमूने लैब में भेजे हैं।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि त्योहारी सीजन में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध मिठाई मिल सके।