


नवगछिया के खरीक थाना की पुलिस को अपहृता मिल गयी. अपहृता के पिता ने खरीक थाना की पुलिस को बताया था कि उनकी पुत्री भागलपुर परीक्षा देने गयी, जो घर लौट कर वापस नहीं आयी. काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि खैरपुर के बीरबल कुमार पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसला कर भगा ले गया है. प्राथमिकी दर्ज की गयी. कांड के अनुसंधान में अपहृता पुलिस को मिल गयी. अपहृता की मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवायी गयी. मेडिकल जांच के पश्चात न्यायालय में अपहृता का बयान होगा.

