


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के अमित कुमार ने जमीन विवाद में मारपीट का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में गांव के ही नेपाली शर्मा, कपिलदेव शर्मा, शंकर शर्मा, प्रसादी शर्मा सहित सात लोगों पर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

