नगर परिषद के उपसभापति रश्मिरथी देवी ने नवगछिया में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर कहा कि नवगछिया में फर्जी डॉक्टर, फर्जी क्लिनिक, फर्जी पैथोलैब, और नकली दवाइयों का कारोबार चरम पर है। इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़ा गिरोह संचालित हो रहा है, जो पटना / कोलकाता / राँची से दवाइयां लाकर नवगछिया में सप्लाई करता है।
रश्मिरथी देवी ने बताया कि नवगछिया नगर परिषद के सभी 28 वार्डों में घूमने पर हर वार्ड में झोलाछाप डॉक्टर मिल जाएंगे। यह सवाल उठता है कि ये झोलाछाप डॉक्टर किसके परमिशन पर काम कर रहे हैं। वे केवल लोगों का इलाज नहीं कर रहे, बल्कि ऑपरेशन और डिलीवरी जैसी गंभीर प्रक्रियाएं भी कर रहे हैं। इसके अलावा, ये लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज करने का दावा कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
उपसभापति ने भागलपुर जिलाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारियों से मांग की कि वे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें और नवगछिया में स्वास्थ्य के इस बड़े संकट को समाप्त करें। उन्होंने कहा कि ऐसी अनियंत्रित स्वास्थ्य सेवाएं न केवल लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गई हैं, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं।