


नवगछिया : एक व्यक्ति को दियारा में गोली मार कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि राजमंदी टोला सबौर के बबलू मंडल और मोती टोला पचासी के मुकेश मंडल के बीच खेत जोतने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद मुकेश मंडल ने बबलू मंडल पर गोली चला दी, जिसमें बबलू मंडल जख्मी हो गया. पुलिस ने बताया कि घायल बबलू मंडल के शिकायत पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बाला टोला विनोवा दियारा में ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. इसी दौरान इस्माइलपुर थाना के मोती टोला पचासी के मुकेश मंडल ने कहा तुम काहे खेत जोत रहे हो. इसी जगह सभी किसान का खेत मैं जोत करता हूं. बबलू ने इसका विरोध किया तो मुकेश मंडल ने गोली मार दिया. जिससे बबलू मंडल जख्मी हो गया. घायल बबलू मंडल के बयान पर इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें मुकेश मंडल को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

