भागलपुर के नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत आज से हो रही है, जिसके चलते भागलपुर के बाजारों में कद्दू की खरीदारी जोरों पर है। स्थानीय बाजारों में छठ महापर्व से संबंधित सामान की खरीदारी करने के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस बार कद्दू की कीमतों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है, जिससे लोग बिना किसी हिचक के कद्दू खरीदने में जुटे हैं। मान्यता के अनुसार, नहाए खाए के दिन व्रति और उनके परिवार के लोग कद्दू का भात प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं।
छठ व्रती इस प्रसाद को काफी नियम और निष्ठा से बनाती हैं, जिससे यह पर्व उनके लिए विशेष महत्व रखता है। बाजार में कद्दू की अच्छी खासी मांग और खरीदारों की संख्या को देखते हुए यह स्पष्ट है कि छठ महापर्व का उत्साह लोगों में कूट-कूटकर भरा हुआ है।