नवगछिया : पूर्णिया जिले के लालगंज विजय निवासी सरयु मंडल की पत्नी सोनिया देवी की सोमवार शाम तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया।
सोनिया देवी का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने किया, लेकिन महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया। एम्बुलेंस से भागलपुर ले जाते समय सोनिया देवी की मौत हो गई। शव को फिर एम्बुलेंस से वापस नवगछिया अस्पताल लाया गया।
मृतका की पहचान को लेकर उलझन
महिला के पास मोबाइल फोन था, जिसमें उसकी बेटी का नंबर भी था। एम्बुलेंस ड्राइवर ने मोबाइल से महिला की पुत्री, लखमिनिया (ढोलबज्जा थाना) निवासी मंजू देवी से संपर्क किया। लेकिन मंजू देवी ने फोन पर आश्चर्यजनक रूप से कहा कि वह “सानिया देवी को नहीं पहचानती हैं”।
इससे मामला और उलझ गया, क्योंकि महिला का शव उसके रिश्तेदारों तक नहीं पहुंच सका और उनकी पहचान को लेकर सवाल उठने लगे। यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
आश्रय स्थल पर वृद्ध महिला की तबियत बिगड़ी
सूत्रों के अनुसार, सोनिया देवी स्थानीय आश्रय स्थल में निवास करती थीं। सोमवार की शाम उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पहले अस्पताल में इलाज के बाद उनकी स्थिति और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भागलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वृद्ध महिला का शव अनुमंडलीय अस्पताल में रखा हुआ हैं ।