तैयारी पूरी, संध्या अर्घ आज
नवगछिया : छठ घाट का जायजा नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने वोट से लिया. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर सफाई के निर्देश दिया गया. कुछ महत्वपूर्ण घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है. महादेवपुर घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए है. घाटों पर गोताखोर को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. खतरनाक घाट का चिन्हित कर लिया गया है. कुछ कुछ जगहों पर सूचना मिली थी अभी तक बैरेकेटिंग नहीं हुई है. सभी जगहों पर बैरेकेटिंग करने के निर्देश दिए गए है.
जिन जगहों पर बैरेकेटिंग नहीं होने की सूचना मिलेंगी वहां पर कार्रवाई की जायेगी. सभी लोगों से अनुरोध किया गया हैं कि प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैरेकेटिंग को किसी भी सूरत में क्रास ना करें. वृद्ध, महिलाओं व बच्चों पर ध्यान दें. घाटों पर मगरमच्छ को देखा गया है. इस संबंध में वीडियों देखा गया है. इस संबंध में वन विभाग के टीम को सूचित किया गया है. वनविभाग के टीम जिस प्रकार के सूचना उपलब्ध करवायेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. परिवारिक त्यौहार हैं. इसे शांति पूर्वक मनाया जायेगा. किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे. छठ घाट पर काफी भीड़ रहती हैं.
कोई भी ऐसा कार्य ना करे जिससे भगदड़ मच जाए. प्रशासनिक पदाधिकारी एनाउसमेंट कर रहे होंगे. सभी पदाधिकारी भ्रमणशील रहेंगे. कोई अफवाह होती हैं तो उसकी पुष्टि पदाधिकारी से करें. तैनात दंडाधिकारी अनुपस्थित होंगे तो कार्रवाई की जायेगी. जिन भी पदाधिकारी जहां भी प्रतिनियुक्त किया गया हैं वहां पूर्व से ही जाकर स्थल को देंख लें. स्थानीय प्रमुख ग्रामीण व जनप्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर लें. श्रद्धालू रात्रि से ही घाट पर जाना शुरू कर देते हैं. घाट पर पदाधिकारी लाइटिंग की व्यवस्था भी देखेंगे. रेलवे फाटक के पास छठ घाटों पर पुलिस की तैनाती होगी. रेलवे पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सुबह के चार घंटे, शाम के चार घंटे तक इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों की गति धीमी होगी.