5
(2)

नवगछिया प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत तीन दर्जन नियोजित शिक्षक अब प्रधान शिक्षक बन गए हैं. यह जानकारी देते हुए प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक (BPM) घनश्याम कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में नवगछिया के 36 नियोजित शिक्षक BPSC प्रधान शिक्षक के लिए चयनित हुए हैं. चयनित शिक्षक श्री दारा सिंह ने बताया कि विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पदस्थापन से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा में अब सकारात्मक गुणात्मक परिवर्तन होगा और और राज्य सरकार को प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न निर्देश व योजनाओं को लागू करने में आसानी होगी.

सभी प्रधान शिक्षक के पास 8 वर्ष से 18 वर्षों का शिक्षण अनुभव है. इस अनुभव का सीधा लाभ बच्चों के गुणवत्ता शिक्षा और विद्यालय संचालन नेतृत्व को बेहतर सुदृढ़ किया जा सकेगा. प्रा०वि० विद्यालय तेतरी अनुसूचित से दारा सिंह, प्रा०वि० मरकोस पछियारी ढोलबज्जा से अमित कुमार, म०वि० लक्ष्मीपुर पकरा से सुमन कुमार सौरभ, प्रा०वि० खादीभंडार से संतोष कुमार संतोषी, म०वि० तेतरी से अंजनी भारती और सीता कुमारी, प्रा०वि० बिंद टोली नगरह से मनोहर साह, प्रा०वि० यमुनियां बालक से सुमन कुमार यादव, प्रा०वि० पासवान टोला नगरह से कंचन कुमारी, प्रा०वि०कंचनपुर कदवा से राजाराम साह, प्रा०वि०अमघट्टा से ऋषिकेश और सबिता कुमारी, म०वि० जपतेली से अभिनव मिश्रा, म०वि०रामधारी पकरा से जयंती कुमारी,

प्रा०वि०श्रीपुरवासा से बिलास कुमार, विवेकानंद मंडल, मुनिलाल सिंह, प्रा०वि० मिल्की टोला ढोलबज्जा से संजय कुमार मंडल और मनीषा प्रियदर्शनी, प्रा०वि०कनकी टोला से हेमलता कुमारी और रेखा कुमारी, मवि गजेन्द्र दोनिया टोला से सपना कुमारी, म०वि० तेतरी उत्तर पूर्व से संतोष कुमार निराला और शिव शंकर मुनि, म०वि०बोरवा से चंदा कुमारी और मधु कुमारी, म०वि० ततमा टोला से प्रफुल्ल कुमार, म०वि०ततमा टोला से ममता कुमारी, म०वि०नवीन नगर से राकेश कुमार, म०वि०घुसकी टोला से पूनम कुमारी, म०वि० कदवा थान से मनोज कुमार राम, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महदत्तपुर से सुनीता कुमारी और संजय कुमार, मध्य विद्यालय लोकमानपुर कदवा से रामदेव रजक आदि ने प्रधान शिक्षक बनने में कामयाबी हासिल किया है. सभी सफल प्रधान शिक्षकों को नवगछिया प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक (BPM) घनश्याम कुमार, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण योजना) सह नवगछिया प्रखंड के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय आनंद, लेखापाल जनार्दन पांडेय, प्रखंड शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम साह, वरीय शिक्षक शंभू कुमार साह और सुनील कुमार ने प्रधान शिक्षक में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दिया है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: