नवगछिया और आसपास के इलाकों में छठ पूजा की तैयारियां तेज़ हो गई हैं, और श्रद्धालु घाटों के निर्माण में जुट गए हैं। नगर परिषद नवगछिया में कुल 29 घाटों में से 18 कृत्रिम घाटों का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वहीं इस सम्बंध में लगातार ही नवगछिया एसडीओ आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह आईएएस गरिमा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार और सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर ने नगर परिषद क्षेत्र के सभी खतरनाक घाटों का.
निरीक्षण किया और उपयुक्त बनाने की प्रक्रिया का जायज़ा लिया था । खतरनाक घाटों के निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि घाटों को इस प्रकार से तैयार किया जाए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, गौशाला में जहां बड़ी संख्या में बाजार के लोग छठ पूजा करने आते हैं, वहां कृत्रिम घाट बनाए जा रहे हैं। राजेंद्र कॉलोनी और जीबी कॉलेज में भी कृत्रिम घाट बनाए जा रहे हैं।
सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर ने बताया कि गोशाला में विशेष रूप से बाजार के श्रद्धालुओं के लिए कृत्रिम घाट का निर्माण कराया जा रहा है, जहां महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था की जाएगी। घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर प्रशासन की टीम पूरी तरह से जुटी हुई है।
बुधवार को नगर परिषद नवगछिया के अधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया, जिसमें रौशनी, सफाई और बैरिकेडिंग की व्यवस्था को चेक किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।