भागलपुर : छठ महापर्व के बाद बिहारी कामगारों का दूसरे राज्यों में वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए हजारों की तादाद में यात्री पहुंचे हैं। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
रेलवे स्टेशन पर RPF और मालदा डिवीजन के अधिकारियों के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर रही है। यात्रियों को जनरल डिब्बे में कतारबद्ध तरीके से चढ़ाया जा रहा है और अनारक्षित डिब्बों में प्रवेश के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
भागलपुर जंक्शन के एडीआरएम शिव प्रसाद और PRO भी मौके पर मौजूद हैं और यात्रियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि पहले जहां जनरल डिब्बों में यात्रा करना मुश्किल होता था, वहीं इस बार रेलवे प्रशासन की बेहतर तैयारियों के कारण यात्रा अब सुगम हो गई है।
एक यात्री ने बताया, “हम लोग छठ पर्व के दौरान अपने घर आए थे और अब कामकाजी कारणों से दिल्ली जा रहे हैं। इस बार यात्रा में कोई परेशानी नहीं हो रही, क्योंकि रेलवे प्रशासन ने सभी इंतजाम अच्छे से किए हैं।”
रेलवे प्रशासन के पुख्ता इंतजामों के कारण यात्रियों को यात्रा में कोई दिक्कत नहीं हो रही और उन्हें उम्मीद है कि उनकी यात्रा सुरक्षित और आरामदायक होगी।